Rajendra Rathore Biography in Hindi | राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ कौन है और क्या है इनकी जीवानी

Rajendra Rathore Biography in Hindi: राजस्थान के चूरू की भूमि से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ को एक ईमानदार और दमदार नेता के रूप में जाना जाता है। ये सात बार विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष रह चुके है और बीजेपी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर काम कर चुके इन्होंने अपनी एक अलग छवि बनाई है। राठौड़ राजस्थान की वसुंधरा राज्य की सरकार में ये स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके है। राजयस्थान मे अगर राजेंद्र सिंह राठौड़ की बात न की जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता, तो आइये DND BIOGRAPHY नामक लेख के माध्यम से जानते है, Rajendra Rathore Biography in Hindi, Rajendra Rathore Net Worth, Age, Family और Career के बारे मे।

राजेंद्र राठौड़ की जीवनी | Rajendra Rathore Biography in Hindi

राजेंद्र राठौड़ का जन्म 21 अप्रैल 1955 को हरपालसर, चुरु, राजस्थान राज्य में हुआ था। इन्होने सात बार चुरु विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राजस्थान के चुरु, तारानगर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। राज्य की बिजली संरचना में इनका नाम तीसरे स्थान पर लिया जाता है। राजस्थान के चूरू जिले के सबसे दमदार विधायक नाम इनका नाम ही आता है। ये आम आदमी के साथ हमेशा जुड़े हुये रहते हैं और आह ये नाम किसी परिचय का मौहताज नहीं है।

Rajendra Rathore Biography in Hindi
Rajendra Rathore Credit; Instagram

राजेंद्र राठौड़ का परिवार | Rajendra Rathore Family

राजेंद्र राठौड़ के पिताजी का नाम उत्तम सिंह राठौड़ है और इनके माताजी का नाम हरफुल कंवर है। 23 फरवरी 1978 को इनने श्रीमती चांद कुंवर से विवाह कर लिया। इनका एक बेटा भी है जिसका नाम पराक्रम सिंह है।

पूरा नाम राजेंद्र राठौड़
जन्म दिन 21 अप्रैल 1955
जन्म स्थान हरपालसर, चुरु, राजस्थान
माता का नाम हरफुल कंवर
पिता का नाम उत्तम सिंह राठौड़
पत्नी का नाम श्रीमती चांद कुंवर
बेटा का नाम पराक्रम सिंह
जाति राजपूत
शिक्षा बीएसीसी, एमए, एलएलबी
पेशा राजनेता

राजेंद्र राठौड़ की शिक्षा | Rajendra Rathore Education

राजेंद्र राठौड़ का प्रारंभिक जीवन तारा नगर के एक साधारण परिवार में बीता है। अगर हम इनकी शिक्षा की बात करें तो इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चूरू में प्राप्त की और आगे की पढ़ाई के लिए जयपुर चले गए। जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय जईपुर से साल 1981 और साल 1982 से एमए, एलएलबी, डीएलएल किया है, एसलिए इनका नाम एक अच्छे खासे पढे लिखे मे गिनती होती है। इनकी शिक्षा ने इन्हें राजनीति में आने और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी।

राजेंद्र राठौड़ की करियर | Rajendra Rathore Career

राजेंद्र राठौड़ की करियर की बात करें तो इनका कॉलेज के दिनों से राजनीति शुरू हो गया चुका था। इन्होंने अपने कॉलेज के समय वर्ष 1979 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में भाग लिया और जीत हासिल कर ली और ये छात्र संघ के अध्यक्ष बन गए। इन्होंने अपने करियर को आगे बढ़ाया और साल 1983 में भारतीय जनता दल पार्टी मे ज्वाइन कर लिया। राठौर ने एक बार विधानसभा का चुनाव हार गए बाद मे इन्हे चूरू विधानसभा क्षेत्र से फिर मौका मिला और इन्होंने 1990 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से अपनी जीत हासिल करके अपनी राजनीतिक करियर की पहले जीत के साथ शुरुवात की। राठौड़ ने इसके बाद लगातार सात बार विधानसभा के चुनाव मे जीत हासिल की।

Rajendra Rathore Biography in Hindi
Rajendra Rathore Biography in Hindi

राजेंद्र राठौड़ की कुल संपति | Rajendra Rathore Net Worth

किसी की कुल संपति बताना मुश्किल है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र राठौड़ की संपति की बात करे तो इनके पास स्कार्पिओ, फार्च्यूनर, बाइक और एक खुली जीप है जिससे वे रोड शो करते है। इनकी कुल संपति की बात करे तो एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 के चुनाव मे नामांकन के समय 35.3 करोड़ रुपये बताया गया है।

आप इसे भी पढ़ सकते है…

निष्कर्ष | Conclusion

राजेंद्र राठौड़ भारतीय राजनीति के बहुत ही अच्छे एक नेता हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व और कुशल प्रशासन से राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे अपने स्पष्ट कार्य, साफ सूथरे कार्य और मेहनत के लिए जाने जाते हैं। इनका राजनीति में एक सम्मानित नाम है और सम्मानित स्थान भी रखते हैं।

हम आपसे उम्मीद करते हैं कि Rajendra Rathore Biography in Hindi लेख को आपको पढ़कर पसंद और आनंद आया होगा। इस लेख से संबंधित अगर आपका कोई भी राय या सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको इस लेख को पूरी पढ़ने के लिए दिल से धन्यबाद। अगला लेख आपके बीच बहुत ही जल्द आएगा। कृपया DND BIOGRAPHY को फॉलो करें।

FAQs

राजयस्थान मे राजेंद्र राठौड़ कौन है?

राजेंद्र राठौड़ का जन्म 21 अप्रैल 1955 को हुआ था। ये एक भारतीय राजनेता हैं और ये भाजपा दल से राजस्थान विधान सभा क्षेत्र के पूर्व सदस्य हैं और चूरू निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

महाराष्ट्र मे राठौड़ कौन सी जाति है?

महाराष्ट्र मे राठौड़ जाति मराठा राजपूत हैं जो 17वीं शताब्दी के अंत में महान महाराणा प्रताप शिवाजी महाराज के उत्तराधिकारी हुआ करते थे।

राजेंद्र राठौड़ के पिता का क्या नाम था?

राजेंद्र राठौड़ के पिताजी का नाम उधम सिंह राठौर था।

राजेंद्र राठौड़ के पत्नी का क्या नाम है?

राजेंद्र राठौड़ की पत्नी का नाम श्रीमती चाँद कुँवर राठौड़ है।

राजेंद्र राठौड़ पहली बार कब विधायक बने थे?

राजेंद्र राठौड़ पहली बार 1990 मे विधायक बने थे।

Share This Post

Leave a Comment