Pankaj Udhas Biography in Hindi | गजल के मशहूर गायक पंकज उधास हमारे बीच अब नही रहे..

Pankaj Udhas Biography in Hindi: पंकज उधास का नाम जब भी आता है, तो हम सभी के मन में उनकी मधुर गज़लें गूंजने लगती हैं। ये एक ग़ज़ल गायक थे। पंकज उदास जी 7 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था और देश के सबसे मशहूर गायक बन गए थे जो आज हमारे बीच नहीं रहे तो आइए Pankaj Udhas Biography in Hindi, Age, Family, Net Worth और Death के बारे में DND BIOGRAPHY लेख के मध्यम से जानने का प्रयास करते है।

Pankaj Udhas Biography | पंकज उधास की जीवनी

पंकज उधास का पूरा नाम पंकज उधास चारण था। इनका जन्म 17 मई साल 1951 को गुजरात राज्य के जेतपुर के चाराखाड़ी गांव में हुआ था। ये बचपन से काफी होनहार बालक थे और इनको गानों का काफी शौक था। बाद में इन्होंने फिल्मों में गाने गाए, काफी स्टेज शो किए और काफी एल्बम में भी गाने गाए थे। इनका एक यूट्यूब चैनल है जहां पर अपने स्टेज शो का वीडियो अपलोड करते हैं और उनके चैनल पर हजारों सब्सक्राइबर भी है।

Pankaj Udhas Biography in Hindi
Pankaj Udhas Biography in Hindi c; Instagram

Pankaj Udhas Family | पंकज उधास की परिवार

पंकज उदास जी के पिता का नाम केशुभाई उधास था और माता जी का नाम जीतूबेन उधास था। पंकज उधास जी के  दो भाई भी है जिनका नाम मनोहर उधास और निर्मल उधास है। इनके दोनो भाई भी एक प्रसिद्ध गायक हैं।

पूरा नाम पंकज उधास चारण
जन्म दिन  17 मई 1951
जन्म स्थान चाराखाड़ी, जेतपुर, गुजरात
माता का नाम  जेतूबेन उधास
पिता का नाम केशुभाई उधास
भाई का नाम मनहर उधास और निर्मल उधास
पेशा  गजल गायक

 

आप इसे भी पढ़ सकते है की ध्रुव राठी एक प्रोफेशनल मशहूर यूट्यूबर कैसे बने 

Pankaj Udhas Early life | पंकज उधास का प्रारंभिक जीवन

बताया जाता है कि पंकज उधास को छोटी उम्र से ही गानों का शौक था और ये मात्र 7 साल की उम्र से ही गाना गाने लगे थे। एक दिन उनके बड़े भाई को उनकी गानों को सुनकर बहुत अच्छा लगा और उनके भाई उन्हें एक प्रोग्राम में गाने के लिए जोर डाला और उनको अपने साथ प्रोग्राम में लेकर जाने लगे। उनका परिवार पहले से ही संगीत से गहरा जुड़ा हुआ था। उनके बड़े भाई मनहर उधास भी एक मशहूर गायक थे, जिनसे पंकज ने संगीत सीखी थी। बचपन से ही संगीत का माहौल होने के कारण पंकज का झुकाव भी संगीत की तरफ बढ़ता चला गया।

Pankaj Udhas Career | पंकज उधास की करियर 

 एक दिन एक प्रोग्राम में पंकज उधास जी ने है “मेरे वतन के लोगों” गाना गाया और लोगों को दिलों को छू लिया और काफी प्रशंसा हुई। इस गाने पर ही उन्हें पहली बार 51 रुपए का पुरस्कार मिला था। उसके बाद धीरे-धीरे गायकी दुनिया में पैर रखा और ‘गजल गीत’ को अपना करियर बना लिया। 20 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपना पर रखा और पिता का नाम रोशन किया और गानों की दुनिया के बादशाह बनकर खुद भी अपना नाम कमाया। पंकज उधास ने अब तक 700 फिल्मों में गाना गा चुके थे और काफी स्टेज शो और उसके साथ-साथ काफी एल्बमों में भी गाना गा चुके थे।

Pankaj Udhas Biography in Hindi
Pankaj Udhas Biography in Hindi C; Instagram

Pankaj Udhas Ghazal | पंकज उधास की ग़ज़ल

पंकज उधास ने ग़ज़ल गायकी को एक नई ऊंचाई दी। उनकी आवाज़ में एक खास मिठास थी, उस मिठास की आवाज ने उन्हें ग़ज़ल के चाहने वालों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया। उनके प्रसिद्ध गज़ल एल्बमों में आहट, शगुफ़ता, महक और नशा प्रमुख हैं। उन्होंने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अपने गज़ल गायिकी के जरिए लोगों का दिल जीता है।

Pankaj Udhas Awards | पंकज उधास की पुरस्कार

पंकज उधास को उनकी गायकी के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिले थे। पंकज जी को 2006 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जिसे पाकर उन्हें काफी खुशी मिली थी। इसके अलावा, उन्हें कई म्यूजिक अवॉर्ड्स और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स भी मिल चुके थे।

ये भी पढे की देवी चित्रलेखा की कुल संपाती कितनी है और वो किसको टक्कर देती है आज के दिन मे

Pankaj Udhas Net Worth | पंकज उधास की कुल संपति

पंकज उधास जी देश के मशहूर गायक थे और उन्होंने अपने पीछे करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं। खबर के अनुसार उनके पास ऑडी (Audi), मर्सिडीज़ (Mercedes) और लग्जरी (luxary) जैसी महंगी गाड़ियां हैं। उनका जीवन काफी शानदार था। बताया जाता है कि इनकि कुल संपत्ति लगभग 24 से 25 करोड़ के बीच है।

Pankaj Udhas Death | पंकज उधास की मृत्यु

देश के मशहूर गायक यानी कि पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को हुआ था और 26 जनवरी 2024 को उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि वह एक लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और 26 फरवरी को तकरीबन 11:00 बजे मुंबई के ब्रिच कैडी अस्पताल में उन्होंने अपनी आंखें हमेशा के लिए बंद कर ली। पता चलने पर पूरी बॉलीवुड में मातम छा गया और सोनू निगम ने कहा कि ‘बचपन का खास हिस्सा आज खो गया। इनका जीवन काल की बात करें तो वे 72 साल 9 महीना 9 दिन इस दुनिया में रहे और अपना नाम कमाया।

आप जान सकते है कि दिव्या मित्तल ने आईएएस कि नौकरी कैसे हासिल कि और कम समय मे इतना नाम कैसे कमाया 

Conclusion | निष्कर्ष

पंकज उधास ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर ग़ज़ल गायकी में अपना एक खास स्थान बनाया है। उनकी आवाज़ और उनके गाए हुए गीत लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। आज भी उनकी ग़ज़लें सुनने पर वही सुकून और मिठास का एहसास होता है, जो उन्हें गज़ल की दुनिया का चमकता सितारा बनाता है। इनका संगीत सफर एक प्रेरणा है, जो यह सिखाता है कि अगर मन में लगन हो, तो इंसान किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है।

हम आपसे उम्मीद करते हैं कि “Pankaj Udhas Biography in Hindi” लेख को आपको पढ़कर पसंद और आनंद आया होगा। इस लेख से संबंधित अगर आपका कोई भी राय या सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको इस लेख को पूरी पढ़ने के लिए दिल से धन्यबाद। अगला लेख आपके बीच बहुत ही जल्द आएगा। कृपया “DND BIOGRAPHY” को फॉलो करें।

FAQs

पंकज उदास की मृत्यु कैसे हुई?

पंकज उधास के दोस्त अनूप जलोटा ने उनकी मौत की वजह बताते हुए कहा है कि सिंगर की मौत पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण हुई है।

पंकज उधास कौन थे?

पंकज उधास एक प्रसिद्ध भारतीय ग़ज़ल गायक है थे, जिन्होंने ग़ज़ल गायकी को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पंकज उधास ने कितने एल्बम रिलीज़ किए?

पंकज उधास ने 40 से अधिक ग़ज़ल एल्बम रिलीज़ किए हैं। उनके प्रसिद्ध एल्बमों में आहट, शगुफ़ता, महक और नशा शामिल हैं।

पंकज उधास को कौन-कौन से पुरस्कार मिले हैं?

पंकज उधास को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें पद्मश्री भी शामिल है।

Share This Post

Leave a Comment