Bhuvan Bam Net Worth in Hindi | भुवन बाम की नेटवर्थ कितनी है और क्या है इनकी जीवनी

Bhuvan Bam Net Worth in Hindi: भुवन बाम एक यूट्यूबर है, इनका यूट्यूब कॉमेडी चैनल “बीबी की वाइन्स” के नाम प्रसिद्ध है। ये कितना कमाते है, हम इस लेख मे जनेगें और साथ ही Bhuvan Bam Net Worth in Hindi, Bhuvan Bam Age, Biography, Family और Education के बारे मे “DND BIOGRAPHY” के माध्यम से आपको बिस्तर आपको जानकारी मिलेगी।

भुवन बाम की जीवनी | Bhuvan Bam Biography

भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 के दिल्ली मे हुआ था। इनकी पढ़ी लिखाई दिल्ली मे हुई। भुवन बाम एक भारतीय हास्य कलाकार, गीतकार और यूट्यूबर है। ये अपने हास्य चैनल बीबी की वाइन्स से प्रसिद्ध है। ये यूट्यूब के दुनिया मे सबसे ज्यादा कमाने वालों मे से एक है। इनकी फैंस फॉलोइंग करोड़ो मे है।

पूरा नाम भुवन बाम
माता का नाम पद्मा बाम
पिता का नाम अवनिद्र बाम
भाई का नाम अमन बाम
जन्म दिन 22 जनवरी 1994
जन्म स्थान नई दिल्ली
शिक्षा इतिहास में स्नातक
पेशा हास्य कलाकार, गीतकार और यूट्यूबर

भुवन बाम का परिवार | Bhuvan Bam Family

भुवन बाम के माता का नाम पद्मा बाम था और पिता का नाम अवनिद्र बाम था। इनका एक भाई भी है जिनका नाम अमन बाम है। इन्होंने कोविड के दौरान अपने माता और पिता दोनों को खो दिया और इनके सर से माता पिता साया हट गया।

Bhuvan Bam Net Worth in Hindi
भुवन बाम की नेटवर्क कितनी है; CREDIT INSTAGRAM

भुवन बाम की शिक्षा | Bhuvan Bam Education

भुवन बाम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नई दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल में पूरी की थी और भुवन बान ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई शहीद भगत सिंह कॉलेज, नई दिल्ली मे दाखिला लिया और आफ्नै उच्च शिक्षा प्राप्त की। फिर उन्होंने इतिहास में स्नातक की डिग्री हशील की। पढ़ाई पूरी होने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक संगीतकार के रूप में रेस्त्रा में की और बाद में उन्होंने अपनी खुद की यूट्यूब चैनल बनाकर लाखो कमाते है।

भुवन बाम का शुरुवाती करियर | Bhuvan Bam Early Career

भुवन बान ने पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी करियर की शुरुवात एक कैफ़े मे परफ़ार्म करने से की थी जिसके बदले उन्हे 5 हजार रुपये मिलते थे। कुछ समय बाद भुवन बाम ने इन्टरनेट की दुनिया मे पैर रखा। इन्होंने अपने इंटरनेट करियर की शुरुआत एक न्यूज रिपोर्टर के एक वीडियो से की थी जिसने कश्मीर बाढ़ के कारण एक महिला से अपने बेटे की मौत के बारे में सवाल पूछा और उस वीडियो को फेसबुक पर लगभग 15 कामेंट मिले और उनका पहला वीडियो पाकिस्तान मे वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो ने ही भुवन बाम की 2015 मे यूट्यूब पर लाने मे प्रेरित किया।

Bhuvan Bam Net Worth in Hindi
भुवन बाम की नेटवर्क कितनी है; CREDIT INSTAGRAM

भुवन बाम का करियर | Bhuvan Bam Career

भुवन बाम जब 2015 मे यूट्यूब पर आए तो “बीबी की वाइन्स” नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया और अपनी वीडियो अपलोड करने लगे और अकेले ही उनके सारे किरदार निभाने लगे। इनकी मशहूर किरदार बेंचो का हो या उनके टीटू मामा का बड़े ही बखूबी निभाते है, इसीलिए कई लोगो का मानना है कि भुवन बान एक मैन आर्मी हैं। उनका एक गाना और शॉर्ट फिल्म भी आयी थी, जिसने लोगो के दिल में काफी जगह बनाई थी। आज यूट्यूब और इंस्टाग्राम मिलकर 4.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर इन्होने गेन की है। आज करोड़ो दिलो पर राज करने वाले एक महान यूट्यूबर बन चुके है और लाखो कमा रहे है।

आप इसे भी पढे

भुवन बाम की फॉलोअर | Bhuvan Bam Followers

आज की समय में बहुत से लोग यूट्यूब पर आना चाहते हैं और आते भी हैं, जिसमें से कुछ लोग कुछ नहीं कर पाते है और कुछ लोग यूट्यूब के जरिए काफी प्रसिद्ध हो जाते हैं। प्रसिद्ध होने में एक नाम भुवन बाम का भी आता है जिसने यूट्यूब और इंस्टाग्राम मिलकर 45.3 मिलियन फॉलोअर गेन कर लिया है। यूट्यूब पर उनकी फॉलोअर 26.4 मिलियन है जिस पर इनके अब तक 191 वीडियो डाल चुके हैं और इनका इंस्टाग्राम पर इनके 18.9 मिलियन फॉलोअर है।

भुवन बाम की कुल संपति | Bhuvan Bam Net Worth in Hindi

भुवन बम की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, बीएमडब्ल्यू X3 और एक रॉयल एनफील्ड जैसी गाड़ियों के मालिक है। भुवन बाम अपने यूट्यूब के जरिए लाखों रुपए कमा लेते हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार भुवन बम यूट्यूब पर सबसे ज्यादा अमीर यूट्यूबर माने जाते हैं। यही तक नहीं इन्हें वेब सीरीज में भी काम करने का मौका मिला है। भुवन बाम की कुल संपत्ति की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 122 करोड़ रुपये की है और ये लगातार यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर लगातार फॉलोअर्स बढ़ा रहे हैं।

निष्कर्ष | Conclusion

भुवन बाम की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो अपने जुनून को करियर में बदलना चाहते हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि अगर आपके पास कुछ नया करने का जुनून है और आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तो सफलता जरूर मिलती है।

पूरी लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे उम्मीद करते हैं कि Bhuvan Bam Net Worth in Hindi लेख को आपको पढ़कर अच्छी जानकारी मिली होगी और पसंद आया होगा। इस लेख से संबंधित अगर आपका कोई भी राय या सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको इस लेख को पूरी पढ़ने के लिए दिल से धन्यबाद। अगला लेख आपके बीच बहुत ही जल्द आएगा। कृपया “DND BIOGRAPHY” को फॉलो करें।

FAQs

भुवन बाम का जन्म कब और कहा हुआ था?

भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 के दिल्ली मे हुआ था।

भुवन बाम इतने मशहूर क्यों हैं?

भुवन बाम ने YouTube पर अपने हास्य वीडियो के माध्यम से मशहूर हुये, जिनमें से एक वायरल हो गया। उन्होंने अपना खुद का चैनल बनाया बीबी की वाइन्स लॉन्च किया।

भुवन बाम के माता पिता का क्या नाम था?

भुवन बाम के माता का नाम पद्मा बाम और पिता का नाम अवनिद्र बाम था।

भुवन बम का धर्म क्या है?

भुवन बाम एक मराठी हिंदू परिवार में अवनिद्र बाम और पद्मा बाम के घर मे हुआ था। बाद में उनका परिवार दिल्ली आ गया।

क्या भुवन बाम एक सेलिब्रिटी हैं?

हाँ, भुवन बाम एक ऐसा नाम है जो भारतीय इंटरनेट पर छा गया है। यह शख्स यकीनन हमारे देश का पहला इंटरनेट सेलिब्रिटी है, जिसने यूट्यूब पर अपने स्केच और कमेंट्री वीडियो पर करोड़ों व्यूज बटोरे हैं।

Share This Post

Leave a Comment