टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश कौन है और इनकी कुल संपाती कितनी है | Tejasswi Prakash Net Worth

Tejasswi Prakash Net Worth: तेजस्वी प्रकाश भारतीय टेलीविजन की दुनिया की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। इन्होंने साल 2012 मे अपनी करियर की शुरुवात की थी। साथ ही ये एक बेहतरीन जिन्दगी जीने वाली अभिनेत्री है और आज उनको चाहने वालों की कमी नहीं है, तो DND EDUCATION NEWS के मध्यम से आइये जानते है कि Tejasswi Prakash Net Worth, Age, Bio और Fees क्या है।

तेजस्वी प्रकाश की जीवनी | Tejasswi Prakash biography

तेजस्वी प्रकाश एक भारतीय टीवी अभिनेत्री है। इनका पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश वयंगनकर है और इनका निक नाम तेज़ू है। इनका जन्म और पालन-पोषण एक मराठी संगीत परिवार में हुआ था। इनका जन्म 10 जून 1992 को ज़िदा सऊदी अरब मे हुआ था। इनकी पढ़ाई Graduated from the University of Mumbai नामक कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है और Graduation in Electronics and Communication Engineering नामक एंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुयशन की है। इन्होंने साल 2012 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इनके दुनिया के कोने कोने से इनकी फ़ैन फोलौइंग है। तेजस्वी प्रकाश बेहद प्रतिभाशाली और लोकप्रिय होने के बावजूद, वह हमेशा मीडिया जांच से दूर रहना पसंद करती हैं। टेलीविजन सीरियल के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो “बिग बॉस” सीजन 15 की विनर भी रह चुकीं है।

Tejasswi Prakash Net Worth
Tejasswi Prakash Net Worth Credit: Instagram
पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश वायंगंकर
निक नाम तेज़ू
जन्म स्थान ज़िदा सऊदी अरब
पिता का नाम प्रकाश वायंगंकर
माता का नाम नीता वायंगंकर
भाई का नाम प्रतीक वायंगंकर
बॉयफ्रेंड का नाम करण कुंदरा
पेशा अभिनेत्री

 

तेजस्वी प्रकाश का प्रारंभिक जीवन

तेजस्वी प्रकाश का परिवार कर्नाटक से ताल्लुक रखता है। तेजस्वी ने पहले मुंबई यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। उनके पिता प्रकाश वायंगंकर एक संगीतकार हैं और इसीलिए उनका परिवार संगीत और कला से गहरे जुड़ा हुआ है। ये भारतीय टेलीविजन की दुनिया की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। उनकी प्यारी मुस्कान और शानदार अभिनय ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2012 में टीवी शो ओके के थ्रिलर 2612 में रश्मि भार्गव की भूमिका निभाकर अपने प्रथम करियर की शुरुआत की और 2013 में उन्हें कलर्स टीवी के सोप ओपेरा संस्कार-धरोहर अपनों की में जय सोनी के साथ धरा वैष्णव की भूमिका निभाते हुए देखा गया। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2015 में कलर्स टीवी के शो “स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर” से। इस शो में उन्होंने रागिनी माहेश्वरी का किरदार निभाया, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ।

तेजस्वी प्रकाश की परिवार | Tejasswi Prakash Family

तेजस्वी प्रकाश के पिता का नाम प्रकाश वायंगंकर है, जो दुबई में काम करते हैं और उनकी माता का नाम नीता वायंगंकर है, जो पेशे से एक इंजीनियर हैं। इनका एक भाई भी जिनका नाम प्रतीक वायंगंकर है। तेजस्वी एक हिंदू मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। इनकी अभी शादी नहीं हुई है। एक सोशल मीडिया की मुताबिक इनके बॉयफ्रेंड का करण कुंदरा बताया जाता है।

तेजस्वी प्रकाश की लुक | Tejasswi Prakash Look

तेजस्वी प्रकाश की रंग की बात करे तो इनका रंग गोरा चिटा है, इनकी हाइट 5 फिट 4 इंच है, इनकी वजन लगभग 55 कोलिग्राम है। इनके बालो का रंग काला और आंखो का रंग भी काला है और इनकी फिगर की बात करे तो इनकी फिगर 33-33-26 है।

Tejasswi Prakash Net Worth Credit: Instagram
हाइट 5 फिट 4 इंच
वजन लगभग 55 कोलिग्राम
बालो का रंग काला
आंखो का रंग काला
फिगर 33-33-26

इसे भी पढ़े

  • लाचेज़र बाल्टानोव कौन है

  • देवी चित्रलेखा कौन है

  • देवदत्त पदिक्काल कौन है
  • कौन है यूट्यूबर नितिन मृदुल

तेजस्वी प्रकाश की लाइफस्टाइल | Tejasswi Prakash Lifestyle

तेजस्वी प्रकाश को मंहगी गाड़ियों का भी बहुत काफी शौक है। इनके पास एक व्हाइट कलर की Audi Q4 है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है, जिससे वे अक्सर मुंबई की सड़को पर निकलती है। ये महज 30 साल की उम्र में ही तीन आलीशान घर की मालकिन बन चुकीं हैं। अब उनके पास नाम और फैन फॉलोइंग होने के साथ साथ पैसे भी खूब हैं। मुंबई और गोवा जैसी शहरो में भी इनका मकान है। अगर इनकी लाइफ स्टाइल कि बात करे तो तेजस्वी प्रकाश बेहद ही लग्जरी लाइफ अब जी रहीं हैं। साथ इनका लव लाइफ में किसे से नही छुपा है ये अभिनेत्री करण कुंद्रा के साथ कई सालो से रिलेशनशिप में है। इनका प्यार बिग बॉस सीजन 15 में हुआ में था और इनके फैन्स इनकी शादी का इंतजार कर रहे है।

Read More

  1. देवदत्त पडिक्कल एक युवा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं
  2.  देवी चित्रलेखा टक्कर देती है जया किशोरी जी को

तेजस्वी प्रकाश की बिग बॉस की फीस | Tejasswi Prakash Big Boss Fees

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 के में शो में रोमांटिक, मुख़र, इमोशनल और ड्रामा समेत कई स्वरूप दिखाए। उनकी और उनके फ्रेंड करण कुंद्रा की केमिस्ट्री फैंस को इतनी पसंद आई कि लोग इन कपल जोड़ी को ‘तेजरन‘ के नाम से बुलाने लगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन्होंने शो में एंट्री के लिए 10 लाख़ रुपये हर सप्ताह लेती थी। विजेता बनने के बाद इन्होंने 40 लाख़ के प्राइज़ मनी जीता और साथ ही नागिन टीवी सीरियल में लीड एक्ट्रेस के लिए एक रोल भी ऑफ़र हो गया।

तेजस्वी प्रकाश की कुल संपति | Tejasswi Prakash Net Worth

तेजस्वी प्रकाश ने मात्र 30 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने बहुत अधिक कामयाबी हासिल कर ली है। ऐसे तो किसी की कुल संपति बताना मुश्किल है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ की बात करे करे तो लगभग 15 से 20 करोड़ रुपए बताई जाती है। तेजस्वी किसी भी प्रोजेक्ट के लिए एक दिन का 6-7 लाख रुपए फीस लेती है। इसके अलावा इन्होने एक एपिसोड का फीस लगभग 60 से 70 हज़ार रुपये चार्ज करती हैं।

निष्कर्ष | Conclusion

तेजस्वी प्रकाश भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की एक उभरती हुई अदाकारा हैं, जो अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर सफलता की ऊंचाइयों को छू रही हैं। उनके फैंस उनके हर नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं, और आने वाले समय में वह और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगी। तेजस्वी प्रकाश अपनी ज़िंदगी मे कड़ी मेहनत कर रही है।

हम आपसे उम्मीद करते हैं कि “Tejasswi Prakash Net Worth” लेख को आपको पढ़कर पसंद और आनंद आया होगा। इस लेख से संबंधित अगर आपका कोई भी राय या सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपको इस लेख को पूरी पढ़ने के लिए दिल से धन्यबाद। अगला लेख आपके बीच बहुत ही जल्द आएगा। कृपया “DND EDUCATION NEWS” को फॉलो करें।

FAQs

तेजस्वी प्रकाश का जन्म कब और कहां हुआ था?

तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को ज़िदा सऊदी अरब मे हुआ था। उनका परिवार कर्नाटक से ताल्लुक रखता है।

तेजस्वी प्रकाश की शिक्षा क्या है?

तेजस्वी प्रकाश ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।

क्या तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 जीता?

हां, तेजस्वी प्रकाश ने 2021 में बिग बॉस 15 का खिताब जीता और इसके बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई थी।

तेजस्वी प्रकाश के कौन-कौन से अवॉर्ड्स हैं?

तेजस्वी ने बिग बॉस 15 जीतने के साथ ही कई अवॉर्ड्स जीता हैं, जिनमें गोल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब शामिल है।

तेजस्वी प्रकाश के माता पिता का क्या नाम है?

तेजस्वी प्रकाश के माता का नाम नीता वायंगंकर है और पिता का नाम प्रकाश वायंगंकर है।

तेजस्वी प्रकाश का पूरा नाम क्या है?

तेजस्वी प्रकाश का पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश वायंगंकर है।

Share This Post

Leave a Comment

Exit mobile version